छोड़कर चले जाने के हजारों बहाने हैं पर दिल एक वजह से रुक जाता है....कि मिल जाएगा बहुत कुछ पर इतना न मिलेगा.....बहुत कुछ और एक में एक चुन लेना मुश्किल नहीं है....मुश्किल यह है कि उस एक ने बहुत कुछ चुन लिया ...
बहुत मुश्किल है किसी ऐसे को भूलना जिसे आप जीवन भर सहेज कर सम्भाल कर रखना चाहते हों..लेकिन यह भी सच है कि वो इंसान आपकी कदर कभी नहीं करेगा जिससे आप उम्मीद लगाए बैठे हों....आज ही नहीं कल ही नहीं मानव के अस्तित्व में आने के बाद से जिस भाव ने किसी दो को एक किया था ...वह प्रेम था....जिसके अभाव में जीवन निरर्थक है
Post a Comment